बुजुर्गों व दिव्यांगों के वोट डलवाने घर-घर पहुंची पोलिंग पार्टियां

Ghagwal। लोकसभा क्षेत्र जम्मू रियासी में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं। 85 वर्ष से ऊपर और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं से बैलेट पेपर पर घर घर जाकर वोट डलवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि 85 वर्ष से ऊपर और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे बैलेट पेपर पर वोट डलवाए जाएं। इस पर पोलिंग पार्टियां घर-घर संपर्क कर ऐसे मतदाताओं को वोट डलवा रही हैं। लोकसभा चुनाव में पहली बार यह सुविधा दी जा रही है। 85 वर्ष से ऊपर व दिव्यांग मतदाताओं ने दूसरे चरण के मतदान के लिए अपना वोट डालना शुरू कर दिया है। यह पहल चुनावी प्रक्रिया की समावेशिता व पहुंच सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है। लोकसभा क्षेत्र में लगाए गए पीठासीन अधिकारियों ने बताया कि घर पर पोलिंग पार्टी को देखकर व अपना मतदान कर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता उत्साहित हैं और चुनाव आयोग की प्रसंशा करते नजर आते हैं। बता दें जिले में रविवार को मतदान दलों द्वारा घर-घर पहुंच कर पात्र मतदाताओं को मतदान करवाया गया, एवं मतदाताओं ने पूर्ण उत्साह के साथ होम वोटिंग का लाभ उठाया तथा चुनाव आयोग की इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की, उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों एवं विशेष योग्यजनों को होम वोटिंग की जो सुविधा दी है वह वास्तव में बहुत ही आरामदायक एवं सुविधाजनक है। उन्होंने आयोग के इस नवाचार की सराहना की।

   

सम्बंधित खबर