आरएसपुरा में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को तेज किया

आरएसपुरा। जम्मू रियासी लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगातार चुनाव प्रचार को तेज किया जा रहा है और गांव-गांव में बैठकों का आयोजन कर कांग्रेस प्रत्याशी रमन भल्ला को सफल बनाने की अपील की जा रही है। सोमवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से आरएस पुरा के सीमावर्ती गांव सतराइया में पूर्व पंच श्याम सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमन बाला की धर्मपत्नी इंदिरा भल्ला के साथ-साथ जिला विकास परिषद सदस्य तरनजीत सिंह टोनी, दलीप कुमार पूर्व सरपंच श्यामलाल भगत सहित कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जम्मू रियासी लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार  रमन भल्ला को सफल बनाने में अपना योगदान दें। कांग्रेस नेता तरनजीत सिंह टोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपनी हार सामने दिख रही है और भाजपा कार्यकर्ता गांव गांव जाने से भी परहेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा अपने 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। इस मौके पर इंदिरा भल्ला ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता कांग्रेस प्रत्याशी रमन भल्ला को सफल बनाती है तो लोगों की हर एक समस्या का समाधान किया जाएगा और बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को भी बंद कर दिया जाएगा। केंद्र में कांग्रेस सरकार आने पर अग्नि वीर स्कीम को भी बंद कर युवाओं के साथ इंसाफ किया जाएगा। बैठक के दौरान रमन भल्ला के सुपुत्र के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे। वहीं दूसरी तरफ मीरा साहब कस्बे के साथ-साथ गांव मगोवाली, सई कला सहित अन्य गांव में भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से बैठकों का आयोजन किया गया। मीरा साहिब में आयोजित बैठक के दौरान पीपल सेकुलर फोरम के प्रधान कुंदन लाल शर्मा, कामरेड किशोर कुमार के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे!
 

   

सम्बंधित खबर