रामनवमी के उपलक्ष्य पर निकाली गई शोभायात्रा विभिन्न संस्थाओं की झांकियां शोभायात्रा में हुई शामिल .

 
उधमपुर। स्टेट समाचार
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के उपलक्ष्य पर सनातन धर्म सभा उधमपुर की ओर से मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कई धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक संस्थाओं की आकर्षक झांकियां सम्मिलित हुईं। इससे पहले सभी झांकियां सनातन धर्म सभा उधमपुर के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुई। जहां पर सनातन धर्म सभा के प्रधान एडवोकेट विजय कुमार ने वैदिक मंत्रों के साथ ज्योति प्रज्वलित की। इस अवसर पर स्कूली बच्चे भजन गाते भगवान श्री राम की स्तुति व भजनों का उच्चारण कर रहे थे। भगवान श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। शोभा यात्रा में विभिन्न झांकियां जो भगवान राम के चरित्र को दर्शा रही थीं, मेन बाजार, गोल मार्केट, मुखर्जी बाजार, रामनगर चौक, कोर्ट रोड, सलाथिया चौक, फिर वापस कोर्ट रोड से होती हुई रामनगर चौक, अस्पताल मार्ग से होते हुए सैलें तालाब तथा चबूतरा बाजार में संपन्न हुई। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न चौक पर खाने-पीने की वस्तुएं के स्टाल लगाए गए थे। वहीं सनातन धर्म सभा के प्रधान एडवोकेट विजय कुमार ने सभी शामिल लोगों, विभिन्न संस्थाओं, सभी दुकानदारों, जिला प्रशासन, मीडिया आदि को पूरे तन, मन से हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एडवोकेट सन्नी महाजन, धर्म वीर गुप्ता, बीके महाजन, गणेश शर्मा, सोनू, पवन आदि मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर