यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

 
कईयों के काटे गए चालान
उधमपुर । स्टेट समाचार
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इन दिनों अभियान चलाकर उनके चालान काटे जा रहे हैं तथा उनसे भारी भरकम जुर्माना भी बसूला जा रहा है लेकिन उसके उपरांत भी वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वीरवार को एक बार फिर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान मोबाइल मजिस्ट्रेट, यातायात पुलिस व पुलिस की टीम द्वारा अलग-अलग नाके लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए। कईयों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस दौरान टीम द्वारा जानकारी दी गई कि उनकी टीम द्वारा आज बर्दी नहीं पहनने वालों, हेलमेट, कागजात पूरे नहीं रखने, सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उनका कहना था कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने का एक ही मकसद है कि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह यातायात नियमों का पालन करें।

   

सम्बंधित खबर