अमन-चैन कायम करने में नाकाम रही भाजपा , शहादते बर्दाश्त नहीं : शिवसेना

Jammu, 9 जुलाई : शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने गत दिवस जम्मू संभाग के कठुआ में आंतकवादियों द्वारा घात लगाकर भारतीय जवानों पर किया गया हमला, जिसमें जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान की शहीदत हुईं हैं की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तानी को कड़ा सबक सिखाने की मांग की है। इस साथ ही भाजपा की केन्द्र सरकार पर जोरदार कटाक्ष करते हुए, जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन कायम करने के तमाम दावों को खोखला करार दिया है ।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा,"आखिर कब तक हम अपने जवानों की शहादतो को बर्दाश्त करेंगे। समय आ चुका है कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों को लेकर कड़ी जवाबी कार्यवाही करते हुए सबक सिखाया जाए।" साहनी ने केंद्र सरकार के अमन बहाली के तमाम दावों को खोखला बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आंतकवादी संगठन कश्मीर के साथ जम्मू संभाग में भीअपने पांव जमा चुके हैं और यहां के घने जंगलों व पहाड़ी इलाकों में छिपकर सेना व मासूम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। साहनी ने कहा कि पिछले एक माह में जम्मू संभाग में 6 आंतकवादी हमले हुए हैं , जबकि कठुआ जिले में एक महीने में ये दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। 

 इन हमलों में 10 नागरिकों की मौत और 5 जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इससे पहले 9 जून को रियासी जिले के शिव खोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ला रही एक बस पर आंतकवादीयो ने घात लगाकर हमला किया था। आतंकियों की फायरिंग के बाद बस खाई में गिर गई थी। इसमें 9 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 41 लोग घायल हुए थे।

 साहनी ने आंतकवादी संगठनों व इनको मदद देने वाले स्थानीय लोगों को बाज आने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही इंटेलीजैंस एजंसियों को विशेष सतर्कता बरतने तथा जंगलात व पहाड़ी इलाकों की गहन छानबीन करने की मांग उठाई है।

   

सम्बंधित खबर