आयुष्मान भारत और आभा कार्ड वितरित किए

जम्मू। स्टेट समाचार
वीरवार को संवेदना सोसाइटी के चेयरमेन केशव चोपड़ा ने आयुष्मान भारत और आभा कार्ड वितरित किए। चोपड़ा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर यूटी सरकार प्रत्येक बीतते दिन के साथ अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कर रही है। आयुष्मान भारत कार्ड ने कई जरूरतमंद वर्गों की जीवनशैली बदल दी है और अब गरीब लोग देश भर के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है। यह आयुष्मान कार्ड हर साल मुफ्त इलाज का लाभ देता रहेगा। इसी तरह आभा आईडी कार्ड सभी स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए वन-स्टॉप पहचान है। लाभार्थियों ने लोगों को उनके घर-द्वार पर आयुष्मान एवं आभा कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सोसायटी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ अंजू, विकास कुमार, वरुण निशांत, महाप्रबंधक, गौरव कुमार, रितेश पीर, सौरव गुप्ता, मनोज टंडन, सुशील गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, हरीश गोसाईं, पुरुषोत्तम लाल व अन्य भी मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर