ईनामी राशि वाला चंडीगढ़ ओपन 2024 चंडीगढ़ गोल्फ कल्ब में होगा

चंडीगढ़ गोल्फ कल्ब में होगा एक करोड़ रुपये की ईनामी राशि वाला चंडीगढ़ ओपन 2024

 

जीव मिल्खा सिंह के 14 वर्षीय बेटे हर जय मिल्खा सिंह एमेच्योर के रूप में लेंगे भाग


चंडीगढ़,1 अप्रैल, 2024: निसान और टाटा स्टील प्रोफेशनल गोल्फ टूर आफ इंडिया (पीजीटीआई) ने संयुक्त रुप् से चंडीगढ़ ओपन 2024 की घोषणा की है जिसकी मेजबानी चंडीगढ़ गोल्फ कल्ब करेगा। एक करोड़ रुपये की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन तीन से छह अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। दो अप्रैल को प्रो-एम इवेंट किया जायेगा। इस दौरान जीव मिल्खा सिंह,गगनजीत भुल्लर,एसएसपी चौरसिया,ओम प्रकाश चौहान,मनु गंडास,राहिल गंगजी,राशिद खान,वीर अहलावत,अभिनव लौहान,युवराज सिंह संधू, छिक्कारनगप्पा और करनदीप खोछड़ आदि अपना दम खम दिखायेंगें। विदेशी सितारों में श्री लंका के एन थंगाराजा और के प्रबागरन,बंग्लादेश के जमाल हुसैन और बबल हुसैन, एंडोरा के केविन स्टीव रिगेल,अमेरिका के वरुण चोपड़ा सहित पीजीटीआई क्वालिफाईंग स्कूल विजेता चिली के मितियास डोमिनगुऐज, नेपाल के सुभाष तमांग, ईटली के मिशेल ओरटोलानी और चेक गणराज्य के स्टीपन दानेक भी खिताब के लिये जोरअजमाईश करेंगें। जीव मिल्खा सिंह, गगनजीत भुल्लर,युवराज सिंह संधू और करणदीप कोचर के अलावा,इस क्षेत्र के अन्य प्रमुख चंडीगढ़ स्थित पेशेवर अजितेश संधू,जयराज सिंह संधू,अंगद चीमा,हरेंद्र गुप्ता,अभिजीत सिंह चड्ढा,आदिल बेदी,गुरबाज मान,अमृतिंदर सिंह और रवि कुमार हैं।भाग लेने वाले तीन एमेच्योर में जीव मिल्खा सिंह के 14वर्षीय बेटे हर जय मिल्खा सिंह भी शामिल हैं। भाग लेने वाले अन्य दो एमेच्योर,अयान गुप्ता और राम सिंह मान भी चंडीगढ़ से हैं।
पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मंडी ने इस अवसर पर प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुये बताया कि चंडीगढ़ के लोगों को भी बेहतरीन गोल्फिंग देखने को मिलेगी।उनके अनुसार यह आयोजन चंडीगढ़ की युवा गोल्फ प्रतिभाओं को उच्चतम स्तर पर गोल्फ का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है।
चंडीगढ़ गोल्फ कल्ब के अध्यक्ष रविबीर सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट चंडीगढ़ में गोल्फ प्रशंसको के लिये एक सौगात होने का वादा करता है जिसमें भारतीय गोल्फ के दिग्गज भाग ले रहे है और आकर्षक पुरस्कार के लिये कंपीटिशन कर रहे हैं।
चंडीगढ़ गोल्फ कल्ब के कैप्टन रोहित दागर ने इस अवसर पर कहा कि कुल मिलाकर यह गोल्फ का एक रोमांचक और प्रतिस्पर्धा सप्ताह होने का वादा करता है।
चंडीगढ़ गोल्फ क्लब भारतीय पेशेवर गोल्फ के लिये एक नर्सरी रहा है जिसने जीव मिल्खा सिंह, हरमीत काहलों,उत्तम सिंस मंडी,अमनदीप जोहल,अमृतिंदर सिंह,अजितेश संधू,सुज्जन सिंह, युवराज सिंह संधू,करणदीप कोछड,गुरबाज माऩ और कई अन्य प्रमुख भारतीय पेशेवर तैयार किये हैं। इस आयोजन को पीजीटीआई टूर पार्टनर्स - टाटा स्टील,रोलेक्स,अमृतांजन फ्रुटनिक इलेक्ट्रो प्लस, निसान मोटर्स इंडिया,बिस्लेरी,गोल्फ प्लस मंथली,एथलेटिक ड्राइव और गोल्फ डिजाईन इंडिया का समर्थन प्राप्त है। 

   

सम्बंधित खबर