उधमपुर :मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त, राजमार्ग रहा बंद विद्युत सप्लाई रही कई घंटे बंद

 उधमपुर व आसपास क्षेत्र में गत दो दिनों से जारी बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। वहीं आज सुबह भारी वर्षा तथा ओलावृष्टि हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस वर्ष से सभी नदी, नाले तूफान पर बह रहे थे।  नगर की अधिकांश गलियां व सड़कों में वर्षा के कारण कीचड़ ही कीचड़ हो गया, जिससे पैदल चलने वालों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। वहीं बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ बनाई जा रही सड़क के लिए की गई खुदाई के कारण इसके साथ लगते क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कीचड़ के बीच से होकर अपने वाहनों के साथ गुजरना पड़ा, जिससे उन्हें काफी दिक्कतें पेश आई। स्थानीय लोगों संबंधित विभाग से जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की ताकि लोगों को पेश आ रही परेशानी से उन्हें निजात मिल सके।वहीं दूसरी ओर मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा। घाटी जाने वाले वाहनों को उधमपुर में ही रोक लिया गया था, जिससे यहां पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारंे लग गई। कुछ वाहनों को रौन दोमेल, मनवाल, टिकरी आदि स्थानों पर भी रोक लिया गया। दोपहर उपरांत वर्षा रुकने से लोगों ने राहत की सांस ली।वहीं दूसरी भारी वर्षा के कारण विद्युत सप्लाई भी इसका प्रभाव देखने को मिला। आज भी पूरा दिन बिजली आंख मिचैली खेलती रही। सुबह तेज तूफान के कारण विद्युत सप्लाई काफी देर तक बंद रही जो की करीब एक बजे वहाल हो सकी।

   

सम्बंधित खबर