उपराज्यपाल ने नुनवान, चंदनवाड़ी आधार शिविरों का किया दौरा

तीर्थयात्रियों और सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा 
पहलगाम। स्टेट समाचार
उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने नुनवान और चंदनवाड़ी आधार शिविरों का दौरा किया और श्री अमरनाथ जी की चल रही पवित्र यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।  उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों से बातचीत की और उनके तीर्थयात्रा के अनुभव के बारे में जानकारी ली। बेस कैंप में, उपराज्यपाल ने सेवा प्रदाताओं, डॉक्टरों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ भी बातचीत की और आवास, लंगर, बिजली और पानी की आपूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, यातायात और सुरक्षा प्रबंधन जैसी विभिन्न सेवाओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और सेवा प्रदाताओं को यात्रा के सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया। अनंतनाग के उपायुक्त श्री सईद फखरुद्दीन हामिद ने बेस कैंप में आने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उपराज्यपाल को जानकारी दी। उपराज्यपाल के साथ श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मंदीप कुमार भंडारी, आईजीपी कश्मीर विधि कुमार बर्डी,  संभागीय आयुक्त कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी तथा जिला प्रशासन, एसएएसबी, पुलिस और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे। 

 

   

सम्बंधित खबर