कांग्रेस की सरकार बनी तो श्रमिकों को मिलेगी चार सौ रुपए दिहाड़ी : कुंडल

विजयपुर। विश्व मजदूर दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री यशपाल कुंड़ल ने हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के चुनावी घौषणा पत्र में किए उन वादों का बखान किया, जो मजदूरों व किसानों के हितों को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं। कुंड़ल ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, तो सबसे पहले दिहाड़ी मजदूरों को प्रतिदिन चार सौ रूपये मजदूरी मिलने की गारंटी पक्की होगी। इसके अलाव बेरोजगारी दूर करने के लिए नई नियुक्ति प्रक्रिया भी आरंभ होगी। किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखते हुए उनकी हर समस्या और मांग पर बिना देर किए गौर होगा। अपने आवास पर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो हर वर्ग के हितों का ख्याल रखना जानती है। ऐसा नहीं कि गरीब दिन व दिन गरीबी के बोझ तले दबता जाए और किसान मेहनत करने के बाबजूद खुद को सरकार के हाथों लुटा हुआ महसूस करें। ऐसा नहीं होगा और कांग्रेस हर वर्ग के साथ पूरा इंसाफ कर देश में स्थायी एवं स्थिर सरकार का गठन कर देश को विकास की राह पर आग्रसर करेगी।

   

सम्बंधित खबर