जुगल किशोर शर्मा ने विजयपुर क्षेत्र में किया चुनाव प्रचार, मांगे वोट व समर्थन

आप नेता ओम प्रकाश अत्री ने थामा भाजपा का दामन
विजयपुर/रामगढ़। सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा का सांबा जिले में चुनाव प्रचार का शुक्रवार को तीसरा दिन था। जुगल ने शुक्रवार को विजयपुर क्षेत्र के पुरमंड़ल से चुनाव प्रचार शुरू किया व विभिन्न गावों में चुनाव प्रचार करने के बाद दोपहर बाद कस्बा विजयपुर में पहुंचे और बाजारों में पैदल चलकर चुनाव प्रचार किया व भाजपा के लिए समर्थन व वोट मांगते हुए तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। दोपहर बाद शाम पांच बजे के करीब जुगल किशोर विजयपुर के गांव गगौर में भाजपा मंड़ल उपाध्यक्ष उधम सिंह की देखरेख व मंड़ल अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताआं व लोगों ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। इस दौराण आप नेता ओम प्रकाश अत्री ने अपनी पार्टी को अलविदा करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व मंत्री गंगा सहित भाजपा नेताऔं ने हार पहनाकर अत्री का भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जुगल किशोर ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाना चाहती है और चुनावों का इंतजार कर रही है। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए जुगल ने कहा कि भाजपा के मुकाबले में कोई भी गठबंधन नहीं चलेगा। अबकी बार चार सौ के पार का आंकड़ा भाजपा अर्जित कर देश में सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनकर दोबारा देश की सेवा करेंगे।

 

   

सम्बंधित खबर