जेएंडके बैंक ने जम्मू एयरपोर्ट पर एटीएम का उद्घाटन किया

जम्मू। स्टेट समाचार
हवाई यात्रियों और स्थानीय कर्मचारियों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, जम्मू-कश्मीर बैंक ने जम्मू में सिविल एयरपोर्ट के कर्ब एरिया में एटीएम शुरू किया है। बैंक के महाप्रबंधक और मंडल प्रमुख (जम्मू) सुनीत कुमार ने जम्मू एयरपोर्ट के निदेशक संजीव कुमार गर्ग, सीआईएसएफ के कमांडेंट डीएस धनराज डेनियल और बैंक के डीजीएम (लॉ) विनोद कुमार शर्मा की मौजूदगी में एटीएम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट और बैंक के अधिकारियों के अलावा मूल्यवान ग्राहक भी मौजूद थे। सुनीत कुमार ने कहा कि यहां एटीएम को जनता के लिए समर्पित करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जम्मू आने वाले पर्यटकों, खासकर श्री माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों, अन्य हवाई यात्रियों और एयरपोर्ट कर्मचारियों को चौबीसों घंटे आसान और सुलभ बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हों। गौरतलब है कि इस एटीएम के चालू होने के साथ ही जम्मू संभाग में ऐसी मशीनों की कुल संख्या बढ़कर 490 हो गई है, जबकि देश में बैंक का कुल एटीएम नेटवर्क 1423 एटीएम तक पहुंच गया है।

   

सम्बंधित खबर