डॉक्टर वहीदा प्रवीण ने पशुपालन विभाग के निदेशक पद का संभाला कार्यभार

जम्मू। डॉक्टर वहीदा प्रवीण ने गुरुवार को पशुपालन विभाग परिसर तालाब तिल्लो में पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में पशुपालन विभाग जम्मू के नए निर्देशक का पदभार संभाल लिया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें अपने कार्य को बेहतर तरीके के साथ निभाने के बारे में  प्रेरित किया और पशुपालक किसानों की शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर हल करने की बात कही। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉक्टर वहीदा प्रवीण ने कहा कि पशुपालन विभाग का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि जम्मू कश्मीर में दूध की पैदावार में बढ़ोतरी करने के लिए प्रयास किए जाएं और उनकी तरफ से भी इन प्रयासों को लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचने में पूरा प्रयास किया जाएगा और आने वाले दिनों में पशु मेले आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी ने डॉक्टर वहीदा प्रवीण ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ दलजीत कौर, डॉ नदीम अहमद, नसीर अहमद राथर, डीआर तारीक परवेज शोक अली तथा गुरदीप सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर