डोगरी में भाषण की शुरूआत होते ही मोदी मोदी की गूंज

जम्मू। (स्टेट समाचार) : पीएम नरेन्द्र मोदी ने एमए स्टेडियम में अपने भाषण की शुरूआत डोगरी में की। जिसमें उन्होंने जम्मू के लोगों को खंड मिठठे लोग डोगरे बताया। काफी लाइनें डोगरी में बोली गई। जिसके बाद पूरे स्टेडियम में मोदी मोदी की गंूज शुरू हो गई। रैली में आए हुए लोगों ने इसे काफी पसंद किया। उनके इसी अंदाज से लोग भावुक हो गए। क्योंकि देश का पीएम उनकी भाषा में बात की शुरूआत कर रहा था। इसके अलावा पीएम ने अपने भाषण के दौरान उस समय सभी का ध्यान उस छोटी बच्ची पर केंद्रित कर दिया। जब स्पीच को बीच में रोककर उन्होंने कहा कि बच्ची को परेशान मत कीजिए। अगर यहा मेरे पास होती तो मै बहुत आर्शिवाद देता। लेकिन इस ठंड में बच्ची को परेशान मत कीजिए। मामला हय हुआ था कि रैली में एक व्यक्ति अपनी छोटी बच्ची को लेकर आया था। भाषण के दौरान उसने बच्ची को दोनों बाजूओं पर उठाया और ऊपर की तरफ कर रहा था। इस दौरान पीएम मोदी का ध्यान बच्ची पर पड गया और उन्होंने अपनी स्पीच को रोककर बच्ची के लिए बोला। यह देखकर सब हैरान थे। इससे उन्होंने संकेत दिया कि उनका ध्यान हर तरफ है। उनके ऐसा कहने के बाद बच्ची के पिता ने बच्ची को नीचे कर लिया। उसके बाद पीएम ने अपने भाषण को फिर से शुरू किया। पीएम की स्टेडियम में रैली शानदार थी। लोग इतने आ गए थे कि स्टेडियम पूरी तरह से भर गया। लोगों ने अलग अलग जगहों पर लगी एलईडी में पीएम के भाषण को सुना। बता दे कि पीएम ने इसी ग्राउंड से दिसंबर 2013 में जनता को संबोधित किया था। उसके बाद अब वर्ष 2024 में एक बाद फिर से इसी ग्राउंड से जनता को संबोधित किया गया है। इस दौरान पीएम ने सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वालों से भी बात की। जोकि रैली के दौरान आर्कषण का केंन्द्र रही। इस दौरान पीएम के अलावा प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी स्टेज पर खूब ठहाके लगाए। पुलवामा के रियाज ने पीएम मोदी से बातचीत करते हुए जल जीवन मिशन के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उनके गांव में पानी की बहुत दिक्कत थी। आज जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी पहुंच रहा है। इसके तहत एक कमेटी का भी गठन किया गया है। जहां पानी की स्वच्छता की भी जांच होती है। पीएम मोदी ने पूछा की क्या उनके गांव में सबके घर पानी पहुंचा है। इस पर रियाज ने बताया कि हां सभी के घर पानी पहुंच रहा है। रियाज ने यह भी बताया कि गुज्जर समुदाय से नाता रखते हैं। और प्रदेश की सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी वीणा देवी से की बातचीत। किश्तवाड़ जिले से वीणा देवी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की। वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। वीणा किश्तवाड़ के पाडर के अठोली की रहने वाली है वीणा। वीणा ने कहा कि गांव का जीवन बहुत ही मुश्किल था। लकडिय़ां काट कर चूल्हा जलाना पड़ता था। लेकिन उज्जवला योजना के सहयोग से अब उनके जीवन में नई रोशनी आई है। अब अपने परिवार के लिए गैस से खाना बनाती हैं। 

   

सम्बंधित खबर