नमंदर के पास जारी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आनन्द उठा रहे लोग

विजयपुर। स्टेट समाचार
ऐतिहासिक धार्मिक स्थल हरिमंदिर नमंदर के पास गत 19 मार्च स ेचल रहे श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के पांचवे दिन रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान करने पहुंचे। जाने-माने कथावाचक एवं संत अशोक शास्त्री जी ने भागवत कथा सप्ताह में श्रद्धालुओं को प्रवचनों की अमृतवर्षा से निहाल करते हुए कहा कि इश्वर पर विश्वास रखें, दूर होंगी सभी बाधाएं। कहने का भाव यह है कि जब भी मनुष्य भक्ति मार्ग पर बढ़ता है तो उसे अनेकों बाधाओं का सामना करना पड़ता है, परंतु जब मनुष्य इश्वर पर विश्वास करके उस मार्ग पर आग्रसर होता है तो उन समस्त बाधाऔं को सहजता से पार कर लेता है और भवसागर से उस किनारे को छू लेता है। सत्संग का अर्थ बताते हुए शास्त्री जी ने कहा कि सतसंग में दो शब्दों के मेल से बना है सत्य-संग। सत्य अर्थात इश्वर और सतसंग का अर्थ हुआ इश्वर का संग। सत ही इश्वर से संग करते हैं। आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमियों से धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की है।

   

सम्बंधित खबर