पाकिस्तान का पुतला जलाया, समाज से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का आह्वान

जम्मू। जिला कठुआ में हुए आतंकी हमले के विरोध में मूवमेंट कल्कि द्वारा मंगलवार को जम्मू बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान का पुतला भी जलाया गया। वक्ताओं ने कहा कि जयचंदों की पहचान होनी चाहिए, जिनमें पशु तस्कर, नशा तस्कर, बॉर्डर पर भूमाफिया और अवैध हथियार तस्कर शामिल हैं। ये लोग आतंकियों के गाइड बनकर उनको रास्ता दिखाते हैं और अपने लोगों का खून बहा रहे हैं। उनके पीछे की साजिशों का भी खुलासा होना चाहिए और जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने लोगों से भी आह्वान किया कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का दायित्व अब हमारे कंधे पर है। वक्ताओं ने यह भी मांग की कि सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके। सोमवार को जिला कठुआ के बिलावर के मछेड़ी इलाके में हुई आतंकी घटना में पांच जवानों की शहादत हो गई थी, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कल्कि बोर्ड के सदस्य संजीव दुबे ने किया। कोर कमिटी के सदस्य राजपूत अर्जुन सिंह, कुशल शर्मा, विक्रम महाजन, रविंद्र खजुरिया, राज कुमार, आशुतोष राजकुमार और कई अन्य साथी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

   

सम्बंधित खबर