पुलिस फायरिंग में शहीद सतीश शर्मा का 21वां शहीदी दिवस आज

साम्बा। स्टेट समाचार
20 साल पूर्व यानि की 11 अप्रैल 2003 को जख में हुए गोलीकांड में शहीद हुए जख के सतीश शर्मा (बिट्टू) का 20वां शहीदी दिवस वीरवार को जख में उनकी याद में बनाए गए समाधि स्थल पर श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। उक्त जानकारी शहीद के भतीजे अमित हिन्दू ने दैनिक स्टेट समाचार को देते हुए बताया कि वीरवार की सुबह शहीद को समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। दोपहर को शहीद की याद में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं वीरवार की रात को शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी वहीं बाद में आत्मा की शांति के लिए रात्रि 8:30 बजे से भगवती माँ व भारत माता की भजन संध्या श्री हनुमानजी के पवित्र सुन्दरकाण्ड की कथा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाई श्री कुसुम हिन्दू रामायणी और प्रसिद्ध गायक असीम शर्मा अपनी मधुर आवाज से लोगों को निहाल करेंगे व शहीद को माता की भेंटों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शहीद के भतीजे अमित सहित अन्य परिजनों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में व रात्रि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। बता दें कि जख में हुई एक उपद्रव की घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी जिसमें सतीश शर्मा की मौत हो गई थी व एक युवक घायल हो गया था।

   

सम्बंधित खबर