बसोहली क्षेत्र की समस्याओं का एडीसी ने लिया संज्ञान

 महानपुर। स्टेट समाचार 
 एडीसी कार्यालय परिसर में बसोहली क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडीसी बसोहली अनिल कुमार ठाकुर ने की। इस अवसर पर सीईओ बीबीडीए अजीत सिंह, तहसीलदार बसोहली सागर विश्वकर्मा, तहसीलदार महानपुर राधिका सोहन, एसडीओ रणजीत सागर डैम शाहपुर- कंडी रुपिंदर सिंह तथा भिन्न-भिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  एडीसी ने बताया के महानपुर के मान्नू क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से होटल बनाने हेतु तीस कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है तथा तहसीलदार बसोहली द्वारा पर्यटन की दृष्टि से होटल के निर्माण हेतु बसोहली में अनेक जगह दिखाई गई है जिनमें से दो जगह का चयन कर उन जगहों का सारा रिकॉर्ड उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। अधिकारी ने बीडिओ बसोहली राजेश कुमार तथा ईओ म्युनिसिपल कमेटी रविंद्र शर्मा को  जंजघर, बसोहली के निकट, बस अड्डा बसोहली पर, अटल सेतु बसोहली के अतिरिक्त चंचलो माता मंदिर के निकट बंद पड़े शौचालयों को पुन: सुचारु करने के निर्देश दिए। अधिकारी ने पुरथु में बने पार्क में शौचालय में पानी की व्यवस्था करने तथा बसोहली क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाई गई पाइपों से पानी की लीकेज को रोकने तथा तथा पाइप लाइनों की मरम्मत हेतु कार्य की सडक़ों तथा गलियों की मरम्मत करने के निर्देश जेई जल शक्ति विभाग तरुण शर्मा को निर्देश दिए। अधिकारी ने एक्सियन लोक निर्माण विभाग भारत गुप्ता  को वार्ड संख्या 13 बसोहली में पर्यटन विभाग द्वारा बनवाए जा रहे पार्क के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के अतिरिक्त रानी तालाब बसोहली पर बच्चों के खेलने हेतु मशीनें लगाने का प्रपोजल बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजें। एडीसी ने ईओ म्युनिसिपल कमेटी रविंद्र शर्मा तथा ग्रामीण विकास अधिकारी बसोहली राजेश कुमार को अटल सेतु से लेकर पूरथु तक सुचारू स्ट्रीट लाइन व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ऐक्सियन लोक निर्माण विभाग ने बताया के जून महीने में पुर्थू तक डबल लेन सडक़ पर ब्लैक टापिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। एक्सियन ने बताया कि पेंटिंग सेंटर के सामने महलों के रखरखाव हेतु डेढ़ करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के अतिरिक्त रानी तालाब के पास स्थित महलों की रिपेयर हेतु 6.50 करोड रुपए का प्रोजेक्ट  बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। रणजीत सागर डैम के अधिकारी एसडीओ रुपिंदर सिंह ने बताया की डैम के साथ लगती भूमि के कटाव को रोकने हेतु ड्रिप स्कीम के अंतर्गत कार्य किया जाएगा । एडीसी ने बताया कि भविष्य में पुर्थू में म्युचुअल एग्रीमेंट के आधार पर होटल आदि बनाए जा सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि लोगों की पेमेंट, डैम ओसतियों के रोजगार तथा लोगों की अन्य समस्याओं को शीघ्र हल कर दिया जाएगा।

 

   

सम्बंधित खबर