बैरिकेड लगाने का कार्य नगर पालिका कटड़ा द्वारा किया जा रहा .


कटड़ा । स्टेट समाचार 

प्रशासन द्वारा कटड़ा के मुख्य बस अड्डा के प्रवेश द्वार पर बैरिकेड लगा दिया है इसके साथ ही मुख्य बस अड्डा के निकासी मार्ग पर भी बैरिकेड लगाए जाएगा। बैरिकेड लगाने का कार्य नगर पालिका कटड़ा द्वारा किया जा रहा है। हालांकि कटड़ा के मुख्य बस अड्डा के प्रवेश द्वार पर बैरिकेड स्थापित कर दिया गया है और आगामी एक-दो दिन के भीतर निकासी द्वार पर भी बैरिकेड लगाया जाएगा। बैरिकेड लगाने का मुख्य मकसद कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर प्रवेश करने वाले तिपहिया वाहनों के साथ मारुति वैन आदि वाहनों पर रोक लगाना है। वर्तमान में कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर पूरी तरह से और अव्यवस्था बनी हुई है क्योंकि कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर हालांकि श्रद्धालुओं को लेकर आने जाने वाली बसें तो लगी हुई है परंतु साथ ही इसके अवैध रूप से बड़ी संख्या में तिपहिया वाहन, अवैध मारुति वैन के साथ अन्य वाहन लग रहते हैं जो लगातार जाम जैसी स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। बीते दिनों डीसी रियासी विशेष पाल महाजन ने देर रात कटड़ा के मुख्य बस अड्डा का औचक दौरा कर कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर व्याप्त अव्यवस्था का कड़ा संज्ञान लिया था और प्रशासनिक अधिकारियों की क्लास मिली थी। इसके उपरांत प्रशासनिक अधिकारी आखिरकार हरकत में आए हैं। पहले चरण में प्रशासन द्वारा कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर बैरिकेड स्थापित किया जा रहे हैं दूसरे चरण में अवैध रेडियो के साथ ही अतिक्रमण को भी हटाने को लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है। कटड़ा के मुख्य बस अड्डा पर बसों के अलावा अगर कोई अन्य तिपहिया वाहन या फिर मारुति वैन आदि पाए गए तो  प्रशासन द्वारा  सीज कर दिया जाएगा और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी

   

सम्बंधित खबर