मूवमेंट कल्कि के कार्यकर्ताओं की जीएमसी कमिश्नर जम्मू के साथ बैठक

13 जून, जम्मू: आज मूवमेंट कल्कि के कार्यकर्ता जीएमसी कमिश्नर जम्मू के ऑफिस में उपस्थित हुए, जिसमें उनके साथ एक हेल्दी और फलदायक चर्चा हुई। इस मीटिंग में जम्मू म्युनिसिपालिटी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रमुख मुद्दे निम्नलिखित हैं:

जम्मू में लगे वाटर कूलर्स में से 90% कूलर्स खराब हैं या सर्विस मांगते हैं। जो कूलर्स कार्यरत हैं, उनमें भी पानी का फ्लो अच्छा नहीं है और उन्हें मेंटेनेंस की आवश्यकता है।

गलियों में जितनी भी नालियां हैं, उनमें से कई ब्लॉक हैं। मानसून और बरसात आने से पहले इन नालियों को साफ करने की आवश्यकता है, ताकि हमारे क्षेत्र में गंदगी न फैले।

हरि मार्केट और उसके आसपास के क्षेत्रों में जितनी भी दुकानें और ठेले हैं, उनके लिए एन्क्रोचमेंट ड्राइव चलाने की आवश्यकता है ताकि रोड को साफ किया जा सके और अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए सुगम मार्ग बनाया जा सके।

वर्कर्स की संख्या बढ़ाई जाए क्योंकि वर्तमान में एक कर्मी ने दो-दो गलियां संभाल रखी हैं, जिससे समय पर काम नहीं हो पा रहा है।

हमने इन सभी मुद्दों पर जीएमसी कमिश्नर के साथ चर्चा की और उनसे आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर मूवमेंट कल्कि के सदस्य अर्जुन ठाकुर, चंदन गुप्ता, संजीव दुबे, सनी कांत, पवन मानस, समिति के लोग और कुछ आम नागरिक भी मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर