रिवायत हाल के टेंडर न करने व दुकानदारों से 250 रूपए बसुलने का मामला पैंथर्स कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन टेंडर प्रक्रिया न कर 8 वर्षों से एक ही व्यक्ति को रिवायत हाॅल देने का लगाया आरोप उच्च स्तरीय जांच की कि मांग

रिवायत हाल के गत 8 वर्षों से टेंडर नहीं किए जाने तथा दुकानदारों से सफाई के नाम पर 250 रूपए बसुलने को लेकर बुधवार को पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर हर्ष देव सिंह ने कहा कि रिवायत हाॅल का गत 8 वर्षों से कोई टेंडर नहीं किया गया है जबकि एक ही व्यक्ति गत 8 वर्षों से रिवायत हाॅल को चला रहा है। उनका कहना था कि इससे सरकार को लाखों का चुना लगा है इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए सीईओ नगर परिषद तथा निदेशक से बात की है लेकिन उनके पास इसको लेकर कोई जबाव नहीं है। वहीं उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है लेकिन नगर परिषद ने दुकानदारों से 100 की जगह पर 250 रूपए तथा घरों से 50 की जगह पर 100 रूपए बसुलना शुरू कर दिए हैं जोकि उधमपुर की जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। उनका कहना था कि अधिकारी अपनी मनमर्जी के मुताबिक 100 से 150 प्रतिशत तक रेट बढ़ा देते हैं जबकि उनको पूछने वाला कोई नहंी है। उन्होंने पैंथर्स पार्टी इन मुद्दों को लेकर हर मंच पर उठाने के साथ-साथ इसकी उच्च स्तरीय जांच की भी मांग करेगी। वहीं उन्होंने आम जनता से भी जागने के लिए कहा तथा उन पर थोपे जा रहे फैसलों का विरोध करने को कहा।

   

सम्बंधित खबर