श्री माता वैष्णो देवी स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीसरी बार हाफ मैराथन का आयोजन.

 
 
कटड़ा। स्टेट समाचार
धर्मनगरी में रविवार को श्री माता वैष्णो देवी स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीसरी बार हाफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 6 के करीब राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया जिसके मुख्य अतिथि श्राइन बोर्ड एडिशनल सीईओ आलोक कुमार मौर्य ने हरी झंड़ी दिखा कर मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रवाना किया। जिसके लिए तीन पवाईंट बनाए गए थे। एक 5 किलोमीटर दुरी का, दूसरा 10 किलोमीटर का और तीसरा 21 किलोमीटर का। मैराथन करने वाले लोगों पर रास्ते में पढ़ते गांव डिड़ी पांगल के लोगों ने ढ़ोल नगाड़ो ब पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और आखिर में पहला दूसरा और तीसरा स्थान पर आने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मैराथन में 10 बर्ष की आयू से लेकर करीब 75 बर्ष की आयू के लोगो ने भाग लिया। वन लेवल अप स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एसएमवीडी कटरा हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण की शुरुआत श्री आलोक कुमार मौर्य, आईएफएस, एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एसएमवीडीएसबी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही जोश के साथ हुई। जिसमे करीब 800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें से आधे भारत से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन ने एकता और फिटनेस की भावना को प्रदर्शित किया। एसएमवीडी में हाफ मैराथन जो अपने लुभावने मार्गों और चुनौतीपूर्ण भूभाग के लिए जाना जाता है । व्यक्तिगत मील के पत्थर हासिल करने और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया गया था। प्रतिभागियों ने दौड़ के दौरान दृढ़ संकल्प लचीलापन और अटूट भावना का प्रदर्शन करते हुए इसे बहादुरी से पूरा किया। वन लेवल अप स्पोर्ट्स के सुमित गंडोत्रा और विजय सिंह ने कहा एसएमवीडी कटड़ा में हाफ मैराथन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम रोमांचित हैं। यह आयोजन फिटनेस को बढ़ावा देने और समुदाय के भीतर अपनेपन की भावना को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। इसके अलावा चैंबर ऑफ ट्रेडर्स फेडरेशन के सचिव तुषार महाजन ने कहा कि इस तरह की मैराथन लोगों को स्वस्थ जीवन जीने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती है। मैराथन की सफलता शारीरिक स्वास्थ्य सामाजिक कारणों और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में इसके महत्व को रेखांकित करती है। जैसे-जैसे प्रतिभागी फिनिश लाइन पार करते गए उनकी उपलब्धियाँ दृढ़ संकल्प और सामूहिक प्रयासों की शक्ति के प्रमाण के रूप में गूंजती रहीं। इस मौके पर मैराथन पूरी करने उपरांत स्टेडियम मे ड़ीजे पर खूब आनंद उठा कर आपनी थकान उतारी। वहीं इस मौके पर एसएमवीडीयू कटड़ा से प्रगति कुमार कुलपति ओर श्राइन बोर्ड के एसीएफ से विनय खजुरिया सहित अन्य बोर्ड अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। वहीं हरियाणा से एक परिवार से आऐ मां बेटा ओर पोता तीनों ने इस मैराथम मे 10 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया ओर और बेटे ने पहला स्थान हासिल किया। उनका कहना था कि आज की यूवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है। और तनाव भरी जिंदगी जी रहे लोगों को इस खेल मे भाग लेना चाहिए, जिससे उनके जीवन में खुशहाली आ सकती है।

   

सम्बंधित खबर