संवेदना सोसाइटी ने किया नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन

जम्मू। स्टेट समाचार
संवेदना सोसाइटी के चेयरमेन केशव चोपड़ा ने खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले कार्यालय जम्मू में 82वें मुफ्त हृदय जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन निदेशक एफसीएस और सीए जम्मू रिफत कोहली जेकेएएस ने किया और इसमें संयुक्त निदेशक अशोक कुमार, मुख्य लेखा अधिकारी अख्तर हुसैन, उपनिदेशक आपूर्ति जम्मू युद्धवीर पाधा के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मेदांता हॉस्पिटल गुडग़ांव के कार्डियोलॉजिस्ट सहित विशेषज्ञों की एक मेडिकल टीम ने एफसीएस और सीए जम्मू के कार्यालय में अपने नियमित काम के लिए आने वाले कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की जांच की, पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट), ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और अन्य परीक्षण भी किए गए। शिविर का उद्देश्य उन कर्मचारियों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना था जो हमेशा अपने कर्तव्यों को पूरा करने में व्यस्त रहते हैं, संवेदना ने उनके दरवाजे पर इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा 87 से अधिक लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर बोलते हुए रिफत कोहली ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य ही धन है, और केवल अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही हम सर्वश्रेष्ठ प्रदान कर सकते हैं और सर्वोत्तम तरीके से देश की सेवा कर सकते हैं।’ उन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर बोलते हुए केशव चोपड़ा ने कहा कि इस तरह के मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का उद्देश्य समाज और मानव जाति की सेवा करना है। चोपड़ा ने आश्वासन दिया कि वह अपनी टीम के साथ भविष्य में भी मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित करते रहेंगे ताकि अधिकतम लोग लाभ उठा सकें। इस मौके पर डॉ शांतनु सिंगला (हृदय रोग विशेषज्ञ), संदीप सिंह जम्वाल (सहायक प्रबंधक विपणन), मंशु स्कोलिया, दीपशी महोत्रा, आंचल जम्वाल, मुनीत कौर, रिया थापा, पर्ल, विकास कुमार सुशील गुप्ता, मनोज टंडन, फिजा, सौरव और अन्य भी उपस्थित थे।

   

सम्बंधित खबर