सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए चलाया अभियान

सरकारी अध्यापक घर-घर जाकर परिजनों को कर रहे जागरूक
आरएसपुरा। सरकारी बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल आरएसपुरा की तरफ से स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के मकसद से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत स्कूल स्टाफ के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम गुप्ता के निर्देशों पर चलाई जा रहे इस अभियान के तहत बुधवार को स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जाकर लोगों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया। सरकारी स्कूल के स्टाफ सदस्य घर-घर में पहुंचे और लोगों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने के प्रति विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के सीनियर लेक्चरर राहुल देव रेना तथा सुनील शर्मा ने कहा कि सरकारी बॉयज हाई सेकेंडरी स्कूल बच्चों के अभिभावकों को विश्वास दिलाता है कि उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए स्कूल स्टाफ पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। विज्ञान विषय में स्कूल में आधुनिक प्रयोगशालाएं बनी हुई हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलों की तरफ भी विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए स्कूल प्रबंधन की तरफ से बेहतर प्रबंध किए गए हैं। विद्यार्थियों को पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती होने के लिए एनसीसी की पूरी ट्रेनिंग करवाई जाती है और स्कूल का वातावरण विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य ने स्कूल स्टाफ के सदस्यों द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु किए जा रहे प्रयास की  प्रशंसा की।

 

   

सम्बंधित खबर