सेवा भारती की टीम ने कंगारू करलाई में स्थित सिलाई केंद्र का किया निरीक्षण ,

 
प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से भेंट कर सिलाई बारे में जाना
उधमपुर । स्टेट समाचार
 सेवा भारती उधमपुर की टीम ने कंगारू करलाई में जारी नि:शुल्क सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण टीम में जिला सेवा भारती उधमपुर के महामंत्री कुलदीप कुमार अबरोल, रवि कुमार त्रिशल सेवा भारती कोषाध्यक्ष, रवि कुमार गुप्ता सहयोगी सेवा केंद्र उधमपुर जीएमसी के प्रमुख और क्षेत्र कार्यकारिणी सेवा भारती के सदस्य अश्विनी पाबा शामिल रहे।
कुलदीप कुमार अबरोल, रवि कुमार त्रिशल तथा रवि कुमार गुप्ता ने सिलाई केंद्र में जो सिखलाई का काम हुआ है उसको बड़ा बारीकी से देखा और पाया कि शिक्षण बहुत ही सुंदर ढंग से हो रहा है। अभी इसके दो माह ही पूरे हुए हैं और काफी हद तक सिलाई सीख रही महिलाओं प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।
अश्वनी कुमार पाबा ने शिक्षार्थियों और आचार्य दीदी से यह सुनिश्चित करवाया कि हर दिन जब शिक्षण प्रारंभ हो तो उससे पहले सरस्वती माता की वंदना करना और तीन बार ओम का उच्चारण करके गायत्री मंत्र का उच्चारण करना चाहिए। इसके साथ-साथ में जो सेवा गीत है उसको भी दोहराना चाहिए।  उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक बार कथा कहानी भी सुननी चाहिए क्योंकि यह केवल सिलाई केंद्र ही नहीं यह संस्कार केंद्र भी है। हम अपने परिवार के बहनों भाईयों को संस्कार देंगे तो इस सिलाई केंद्र का हमें लाभ मिलेगा। हमें आत्मनिर्भर तो बनना ही है, उसके साथ अच्छे संस्कारों को भी प्राप्त करना है।

   

सम्बंधित खबर