जापान में शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी, उत्तर-पूर्वी तट पर 3 मीटर ऊंची लहरों का खतरा

टोक्यो, 08 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरी जापान के तटीय क्षेत्रों में सोमवार देर रात आए भूकंप के बाद स्थिति गंभीर होती जा रही है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, 7.2 से 7.6 की अनुमानित तीव्रता वाला यह शक्तिशाली भूकंप रात 11:15 बजे जापान के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में व्यापक रूप से महसूस किया गया। इसके बाद होक्काइदो, आओमोरी और इवाते प्रांतों के लिए 3 मीटर तक ऊंची सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र आओमोरी प्रांत से लगभग 80 किलोमीटर दूर समुद्र में, 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इस कारण से तटीय क्षेत्रों में ऊंची लहरों के खतरे को देखते हुए तत्काल अलर्ट जारी किया गया। तटीय इलाकों के निवासियों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

कुछ ही मिनटों में जारी चेतावनी संदेशों ने पूरे तटीय समुदाय में सतर्कता बढ़ा दी है। अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि स्थिति तेजी से बदल सकती है और सभी को एहतियात बरतना अनिवार्य है।

जापान दुनिया के सबसे अधिक भूकंप-प्रवण देशों में से एक है, और इस तरह के शक्तिशाली झटके यहां सामान्य हैं। हालांकि, 3 मीटर तक की संभावित सुनामी की आशंका ने प्रशासनिक तंत्र को उच्च सतर्कता पर ला दिया है। रेस्क्यू और आपदा प्रबंधन टीमें तैयार रखी गई हैं और तटीय क्षेत्रों में लगातार निगरानी जारी है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर