गुवाहाटी, 06 नवंबर (हि.स.)। असम सरकार ने चुनाव संबंधी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में असम लोक सेवा आयोग (एसीएस) के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों में कोंकण्योति सैकिया, प्रिस्मिता दिहिंगिया, जिंटू शर्मा, सरोज कुमार डेका और काब्याश्री दिहिंगिया शामिल हैं। इन्हें चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार चुनावी पदों पर नियुक्त किया गया था। लेकिन, कथित तौर पर वे अपनी दी गई ड्यूटी पर तैनात होने में विफल रहे।
इन अधिकारियों को हाल ही में चुनाव संबंधी ड्यूटी पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यों का निष्पादन करने के लिए नियमित प्रशासनिक प्रक्रियाओं के तहत लगाया गया था। लेकिन, आधिकारिक निर्देशों के बावजूद, कोई भी अधिकारी ड्यूटी पर नहीं आया। जिसे कारण बताते हुए असम सरकार द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इन अधिकारियों पर चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर इन्हें निलंबित किया गया है। जांच के बाद ही असली बात सामने आएगी कि किन परिस्थितियों में ये अधिकारी चुनावी ड्यूटी पर तैनात नहीं हो सके थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश