मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अदलहाट थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान से नकदी समेत 25 लाख की चोरी की वारदात काे अंजाम दिया है। मंगलवार को घटना की जानकारी पर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वाराणसी–मीरजापुर मुख्य मार्ग के सर्विस रोड स्थित के ग्राम बहादुरपुर निवासी किसान सूर्यजीत सिंह बरनाला ने अपनी तहरीर में बताया कि वह किसी कार्य से दुद्धी (सोनभद्र) गए थे। घर पर कोई मौजूद नहीं था। मंगलवार सुबह जब घर लौटे तो देखा कि बाउंड्रीवाल का मुख्य गेट बंद था, लेकिन अंदर चैनल गेट टूटे थे। कमरे में जाकर देखा तो दो अलमारियों और सेफ में रखे जेवर और पांच हजार रुपये की नकदी गायब थी। उन्हाेंने पुलिस काे सूचित किया।
सूचना पाकर अदलहाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की। किसान ने बताया कि उसकी पत्नी किरन कुमारी दुद्धी में स्टाफ नर्स हैं। पुत्री डॉ. आरुषि सिंह सोनभद्र मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक और बेटा हंसराज सिंह लखनऊ में बीएससी नर्सिंग का छात्र है। घर पर वह अकेला रहकर खेती किसानी करता हैं। चोरों ने सूना मकान पाकर नकदी समेत 25 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शीघ्र चोरी का खुलासा किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



