राधेश्याम पालड़ीवाल के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

गोरखपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। शाहपुर निवासी राधेश्याम पालड़ीवाल के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी ने गीता वाटिका निवासी उनके पुत्र नील सुन्दर पालड़ीवाल को दिए गए संवेदना पत्र में कहा है कि पिता का निधन किसी भी पुत्र के लिए अत्यंत दुखदायी होता है लेकिन जन्म मरण का चक्र हमें जीवन की नश्वरता एवं सच्चाई का बोध कराता है। राधे श्याम पालड़ीवाल ने जीवन पर्यंत उद्योग व्यापार जगत के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद एवं विश्व हिंदू महासंघ जैसे संगठनों में योगदान दिया। उनका निधन समाज एवं परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने महायोगी गुरु गोरखनाथ से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर