हंगामें के चलते जम्मू-कश्मीर विधानसभा शुक्रवार तक के लिए स्थगित

श्रीनगर, 07 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा को कल सदन द्वारा पारित एक प्रस्ताव पर अराजकता के मद्देनजर शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जिसमें पूर्ववर्ती राज्य के विशेष दर्जे की बहाली की मांग की गई थी।

स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने प्रस्ताव के खिलाफ अपना विरोध जारी रखने वाले भाजपा सदस्यों को मार्शल द्वारा बाहर निकालने का आदेश देने के बाद सदन को स्थगित कर दिया।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अराजकता के दृश्य देखे गए क्योंकि भाजपा और सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य कल सदन द्वारा पारित विशेष दर्जे के प्रस्ताव पर बहस करते रहे।

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने सदन द्वारा पारित प्रस्ताव को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी जिससे अध्यक्ष को सदन को 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद विपक्ष के नेता ने बोलना शुरू किया लेकिन स्पीकर ने उन्हें रोक दिया और कहा कि उन्हें उनकी बारी आने पर बोलने दिया जाएगा। सुनील ने सत्तारूढ़ पार्टी पर विशेष दर्जे के नाम पर लाखों लोगों की हत्या करवाने का आरोप लगाया जिस पर सत्ता पक्ष भड़क गया।

बाद में सज्जाद लोन ने एनसी और भाजपा पर किसी और को बोलने न देकर फिक्स मैच खेलने का आरोप लगाया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर