(संशोधित) 'बीओबीएमसी राइडर मैनिया 2025’ में दो हजार से अधिक बाइक राइडर्स ने लिया भाग
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/b41de2c6fe4edb56fd6c2e1465a2db04_1917252531.jpeg)
- प्रतिभागियों ने धोरडो के आसपास के पर्यटन स्थल किए एक्सप्लोर
भुज, 06 फरवरी (हि.स.)। सबसे पुराने व प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलिंग इवेंट ‘ब्रदरहुड ऑफ बुलेटीयर्स मोटरसाइकिलिंग कन्सोर्टियम (बीओबीएमसी) राइडर मैनिया 2025’ का आयोजन इस वर्ष गुजरात में कच्छ रणोत्सव में किया गया। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्लूटीओ) द्वारा ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ से सम्मानित धोरडो में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित हुए कार्यक्रम में बाइक राइडर्स ने धोरडो के आसपास के पर्यटन स्थल एक्सप्लोर किए।
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) द्वारा ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ से सम्मानित धोरडो में हुए आयोजन में केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश जैसे बड़े राज्यों, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश जैसे पूर्वोत्तर राज्यों और नेपाल व भूटान जैसे देशों से लगभग 2000 से अधिक बाइक राइडर्स ने इस 3 दिवसीय मोटरसाइकिलिंग इवेंट में भाग लिया।
गुजरात सरकार के पर्यटन सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि गुजरात में विश्व स्तरीय सुदृढ़ रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर है तथा राज्य में विविधतापूर्ण लैंडफॉर्म्स हैं, जो उसे विश्व स्तरीय बाइकिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं। मैं सभी बाइकर्स से कहना चाहता हूं कि आइए और दुनिया की सबसे सुंदर सड़क तथा सबसे शांत स्थान की यात्रा कीजिए।
गुजरात में पहली बार आयोजित हुई बीओबीएमसी राइडर मैनिया 2025
बीओबीएमसी राइडर मैनिया भारत का बहुत ही प्रतिष्ठित मोटरसाइिलिंग इवेंट है, जो पिछले 22 वर्षों से आयोजित हो रहा है। बाइक राइडर्स के प्रतिष्ठित क्लब द्वारा यह इवेंट आयोजित किया जाता है। इस वर्ष का आयोजन बुलेट बटालियन क्लब द्वारा किया गया, जो रॉयल एनफील्ड बाइक प्रेमियों का एक प्रमुख क्लब है। उल्लेखनीय है कि बीओबीएमसी बाइकर कम्युनिटी है और राइडर मैनिया उनका एक फ्लैगशिप इवेंट है। गुजरात में यह इवेंट पहली बार आयोजित हुआ है।
मिस इंडिया रनर्स-अप रेखा पांडे ने भी लिया भाग
धोरडो में आयोजित हुई राइडर मैनिया 2025 में मिस इंडिया रनर्स-अप रेखा पांडे ने भी एक बाइकर के रूप में भाग लिया। उन्होंने धोरडो में बाइक राइडिंग का आनंद उठाया और कहा कि सोलो राइडिंग के लिए, सोलो वुमन ट्रैवलर के लिए गुजरात बेस्ट है। रेखा पांडे के अतिरिक्त अन्य कई महिलाओं ने भी सोलो राइडर्स के रूप में इस इवेंट में भाग लिया, जो अलग-अलग राज्यों से गुजरात आई थीं।
बीओबीएमसी राइडर मैनिया में विभिन्न एक्टिविटीज
इस 3 दिवसीय इवेंट के दौरान शॉर्ट ट्रैक रेसिंग, स्लो बाइक प्रतियोगिता तथा विंटेज मोटरसाइकिल शो जैसी विभिन्न एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त; सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइव म्यूजिक शो, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल, रस्साखींच तथा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां भी आयोजित हुईं। मोटरसाइकिल चलाने के शौकीनों के लिए यह समग्र इवेंट बहुत ही दिलचस्प रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गुजरात की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाले गरबा एवं तलवार रास की प्रस्तुति भी की गई। भारत भर से आए बाइक राइडर्स ने गुजराती व्यंजनों तथा गुजरात के अतिथि-सत्कार का भरपूर आनंद उठाया।
राइडर मैनिया में इंदौर से भाग लेने आए कुणाल भाटिया ने कहा, ''गुजरात में आकर हमें बहुत अच्छा लगा। हमारा बहुत सुंदर ढंग से स्वागत किया गया। गुजरात में बाइक राइड करने के लिए बहुत अच्छी सड़कें हैं। इवेंट में भी हमें बहुत मजा आया। मैं इसमें भाग लेकर तथा गुजरात आकर 100 प्रतिशत संतुष्ट हूं। इसके लिए मैं गुजरात सरकार का आभार मानता हूं।''
राइडर मैनिया में भाग लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश से पांच महिलाओं का ‘अरुणाचल बुलेट क्लब’ नामक एक ग्रुप गुजरात आया था। इस क्लब की राखी आगमदुई ने कहा, “हम सभी ने पहली ही बार राइडर मैनिया में भाग लिया। हमारी जर्नी 15 जनवरी को किबितू से शुरू हुई थी। किबितू से गुजरात तक की हमारी जर्नी बहुत ही सुंदर रही। गुजरात की जनता का भी हम आभार मानते हैं कि ट्रैफिक की जो सिचुएशन थी, उसमें हमें साथ दिया। हम रास्ते में कहीं भटक गए, तो हमें सामने से बुलाकर सच्ची दिशा भी बताई। हम राइडर मैनिया समिति तथा गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत आभार मानते हैं।”
‘रोड थ्रु हेवन’ से की धोरडो से धोलावीरा की यात्रा
इवेंट के तीसरे दिन सुबह धोरडो आए बाइकर्स में से लगभग 200 राइडर्स ने अपनी बाइक पर ‘रोड थ्रु हेवन’ से धोरडो से धोलावीरा तक की यात्रा की। उनकी यह यात्रा बहुत ही शानदार रही। ‘रोड थ्रु हेवन’ से गुजर रही बाइकों के कारण लोगों को अद्भुत दृश्य देखने को मिले। बाहर से आए लोगों ने यहां कई तस्वीरें खिंचवाई तथा ‘रोड थ्रु हेवन’ की सुंदरता का मन भरकर आनंद उठाया।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार