(अपडेट) भाजपा ने घोषित किए 18 जिलों के अध्यक्ष, रुड़की में डॉ. मधु सिंह को मिली जिम्मेदारी

देहरादून, 10 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने रुड़की सहित 18 जिलों के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। रुड़की में पार्टी ने डॉ. मधु सिंह को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले, 17 जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा हो चुकी थी।

भाजपा ने उत्तरकाशी जिले मे नागेन्द्र चौहान, चमेाली में गजपाल बाल, रूद्रप्रयाग में भारत भूषण भट्ट, टिहरी में उदय सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण में मीता सिंह, देहरादून महानगर में सिद्धार्थ अग्रवाल, ऋषिकेश में राजेन्द्र तडियाल, हरिद्वार में आशुतोष शर्मा, पौड़ी में कमल किशोर रावत, कोटद्वार में राजगौरव नौटियाल, पिथौरागढ़ में गिरीश जोशी, बागेश्वर में प्रभा गडिया अल्मोड़ा में महेश नयाल, चम्पावत में गोविन्द सामंत, नैनीताल में प्रताप सिंह बिष्ट, काशीपुर में मनोज पाल और उधमसिंहनगर में कमल कुमार जिंदल को पार्टी के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने चयनित सभी जिला अध्यक्षों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों के नेतृत्व में संबंधित जनपदों में पार्टी 2027 के विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन चुनाव के इस महत्वपूर्ण चरण को तय प्रक्रिया और सहमति से पूर्ण किया गया है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सहमति बनाते हुए जनपद में संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है। सभी की क्षमताओं और अनुभव पर नेतृत्व को पूरा भरोसा है, ऐसे में सभी से उम्मीद है कि कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाते हुए वे पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। वहीं भरोसा जताते हुए कहा, इन नवनिर्वाचित मंडल और जिला अध्यक्ष नेतृत्व में पार्टी विधानसभा चुनाव में उतारेगी और प्रचंड जीत की हैट्रिक भी बनाएंगे।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर