सोनीपत:विशेष लोक अदालत में सात मामले  निपटाए 

- राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस पर

विशेष लोक अदालत, कार्यक्रम का आयोजन

सोनीपत, 9 नवंबर (हि.स.)। नेशनल

लीगल सर्विसेस डे के अवसर पर शनिवार काे जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) द्वारा कोर्ट परिसर

में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य पुराने लंबित मामलों का समाधान

करना था। इस अदालत की अध्यक्षता एडिशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सुषमा ने की। विशेष

लोक अदालत में सात मामलों का निपटान किया गया, जिनमें से चार का समाधान स्पेशल अदालत में

और 3 सिविल केसों का समाधान संबंधित कोर्ट ने किया।

डीएलएसए

द्वारा ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सहयोग से एचएसआईआईडीसी, राई में मजदूरों के

लिए कानूनी सहायता केंद्र (लीगल ऐड क्लिनिक) का शुभारंभ भी किया गया। इस क्लिनिक का

उद्घाटन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं डीएलएसए सचिव प्रचेता सिंह ने किया। इस अवसर

पर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी सदस्य और लॉ के छात्र उपस्थित रहे।

इसके

अतिरिक्त, डीएलएसए द्वारा जिला कारागार में विधिक जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य

जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड

वेलफेयर समिति और प्रॉक्टर एंड गैंबल के सहयोग से बाल ग्राम राई में बच्चों के लिए

स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सेनेटरी

नैपकिन भी वितरित किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर