RPSC ने घोषित किया PRO एग्जाम का रिजल्ट:31 हजार आवेदकों में से सिर्फ 18 पहुंचे इंटरव्यू तक; 11 अयोग्य घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग )परीक्षा-2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 18 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थाई रूप से चयनित किया है। 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में कोई भी विकल्प नहीं भरने के कारण 11 अभ्यर्थियों को परीक्षा में अयोग्य घोषित किया गया है। बता दें कि 6 पदों पर भर्ती के लिए 31 हजार 912 ने आवेदन किए। परीक्षा 17 मई 2025 को हुई और इसमें केवल 1555 ही शामिल हुए। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा का परिणाम जारी कर साक्षात्कार के लिए सफल घोषित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों व नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द कर दी जाएगी तथा पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए सम्मिलित किया जाएगा। काउंसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की वेबसाइट एवं अन्य माध्यम से यथा समय सूचित कर दिया जाएगा। इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हुए रोल नम्बर

   

सम्बंधित खबर