शोपियां जिले के केलर बेल्ट के चोवन इलाके के जंगल में लगी आग

श्रीनगर, 01 दिसंबर (हि.स.)। शोपियां जिले के केलर बेल्ट के चोवन इलाके में सोमवार को जंगल में आग लग गई जिसके बाद वन विभाग, पुलिस और फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज ने आग पर काबू पाने और इसे पास के जंगल के इलाकों और आबादी वाले इलाकों में फैलने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की।

सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि आग रविवार दिन के समय फॉरेस्ट डिवीजन शोपियां के अधिकार क्षेत्र में एक जंगल वाले हिस्से में लगी जिसकी लपटें सूखी झाड़ियों और गिरे हुए पत्तों से तेज़ी से फैल गईं। सूचना मिलने पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंचीं और फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और लोकल पुलिस के कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने के उपाय शुरू किए।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग के कर्मचारी आग बुझाने और आग की रफ्तार को रोकने के लिए फायर लाइन बनाने की कोशिश में मौके पर हैं। ऑपरेशन के दौरान आने-जाने और सुरक्षा पक्का करने में मदद के लिए इलाके में पुलिस टीमें भी तैनात की गई।

फायर और इमरजेंसी सर्विसेज़ ने आग पर काबू पाने में मदद के लिए उपकरण और पानी के वाहक लगाए जबकि फील्ड स्टाफ हवा की हालत पर नज़र रख रहा है। समाचार लिखे जाने तक हालात पर काबू पाने की कोशिशें चल रही थीं।

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे आग बुझाने के ऑपरेशन के दौरान जंगल वाले इलाकों में न जाएं और लोगों से जंगल वाले इलाकों में या उसके आसपास आग न जलाने की भी गुज़ारिश की है, खासकर सूखे मौसम में।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर