रजत जयंती वर्ष पर चंपावत में 7 से 9 नवंबर तक वृहद् पुस्तक मेला
- Admin Admin
- Nov 03, 2025
चंपावत, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जनपद चंपावत में ज्ञान, साहित्य और सृजनशीलता के प्रसार के उद्देश्य से एक तीन दिवसीय वृहद् पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 7 से 9 नवंबर तक जनपद के विभिन्न स्थलों पर क्रमवार रूप से संपन्न होगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि इस पुस्तक मेले में देश की सुप्रसिद्ध साहित्यिक एवं प्रकाशन संस्थाएँ नेशनल बुक ट्रस्ट, साहित्य अकादमी, राजपाल प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन और किताब घर प्रकाशन अपनी पुस्तकों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला विद्यार्थियों में पठन-पाठन की रुचि, साहित्यिक जागरूकता और बौद्धिक विस्तार को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।
मेले की शुरुआत 7 नवंबर को लोहाघाट और बराकोट में होगी, जहाँ स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ और शिक्षक बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे। इसके अगले दिन, 8 नवंबर को पाटी क्षेत्र में पुस्तक प्रदर्शनी और साहित्यिक संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 9 नवंबर को चंपावत के गौरल चौड़ मैदान में मेले का भव्य समापन समारोह होगा, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और साहित्यकारों के संवाद कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि रजत जयंती वर्ष का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए ज्ञानार्जन और सृजनशीलता का उत्सव होगा। उन्होंने जनपद के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि वे इस साहित्यिक पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लें और पुस्तकों के माध्यम से अपने विचारों और दृष्टिकोण को विस्तृत करें।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक मेला न केवल साहित्य और शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाएगा, बल्कि उत्तराखण्ड की रजत जयंती वर्ष की उत्सवधारा में ज्ञान और संस्कृति का नया आयाम भी जोड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



