मोक्षदा एकादशी पर खाटू नरेश के दर्शन के लिए जुटी भक्तों की भारी भीड

रांची, 1 दिसंबर (हि.स.)। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में सोमवार को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी के अवसर पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड देखने को मिली।

सुबह में मंगला आरती में नियमित दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के अलावा ग्यारस में काफी संख्याग में श्याम भक्त जुटे थे। मंगला आरती के बाद मंड के पर्दे लगाकर बाबा श्याम का अनुपम दिव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम को कोलकाता बेंगलुरु से मंगाए गए ऑर्किड, डच गुलाब और तुलसीदल की मालाओं से सजाया गया।

हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में भक्तों ने अपनी अर्जी लेकर अपने आराध्य देव से अपनी अरदास लगाई।

वहीं दोपहर में विश्राम आरती के बाद मंदिर के पट लगा दिए गए। वहीं शाम में जब मंदिर के पट खुले तो पहले से ही भक्त काफी संख्या में दर्शन करने के लिए उपस्थित थे।

केसरिया पेडा, पंचमेवा और गिरीगोला का लभा भोग

एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम रात्रि में शुरू हुआ। बलवंत लाल सुमन कुमारी नीलमणि ने अपने परिवार के साथ बाबा श्याम की अखंड ज्योति प्रज्वलित की।

वहीं अखंड ज्योति में केसरिया पेडा पंचमेवा प्रसाद फल गिरीगोला रबड़ी और मगही पान का भोग लगाकर झारखंड राज्य की खुशहाली एवं परिवार की खुशियों की प्रार्थना की गई। संकीर्तन कार्यक्रम गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ।

मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया ने गणेश वंदना श्याम सुंदर शर्मा ने गुरु वंदना राजेश चौधरी ने हनुमान जी की वंदना की। वहीं प्रवीण अग्रवाल ने भगवान भोलेनाथ की वंदना की, जबकि अनुज मोदी ने रानी सती दादी जी की वंदना एवं बाबा श्याम की वंदना महामंत्री गौरव अग्रवाल एवं सलज अग्रवाल ने की। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, अशोक लड़ियां बलवंत लाल सुमन, कुमारी नीलमणि, मंत्री पंकज गाड़ोदिया, विष्णु चौधरी, उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया, प्रचार मंत्री रोहित अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर