खाना बनाते समय किचन में फिसल कर गिरने से व्यक्ति की मौत
- Admin Admin
- Nov 03, 2025
नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 03 नवम्बर (हि.स.)। थाना फेस-दो क्षेत्र के कुंडा कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति का अपने घर की किचन में खाना बनाते समय पैर फिसल गया। उनका सिर किचन के स्लैप में जा लगा। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना फेस-दो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि भंगेल गांव के कुंडा कॉलोनी में रहने वाले नितिन मिश्रा (23) पुत्र दीनानाथ मिश्र एक प्राइवेट कम्पनी में काम करते थे। बीती रात वह अपने घर पर किचन में खाना बना रहे थे। इसी बीच वह असंतुलित होकर गिरे तथा उनका सिर किचन के स्लैप में जा लगा। इस घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आई तथा उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



