औद्योगिक क्षेत्र रनिया की प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, लाखों का नुकसान
- Admin Admin
- Nov 03, 2025
कानपुर देहात, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद में औद्योगिक क्षेत्र रनिया के रायपुर स्थित प्रियांशु एंटरप्राइजेज प्लास्टिक फैक्टरी में सोमवार भीषण आग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनटों में फैक्टरी धूं-धूंकर जलने लगी। आग की लपटें देखकर आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही रनिया थाना पुलिस और फायर विभाग की कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।
प्रथम दृष्टया फायर विभाग ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर खाक होने से लाखों रुपये का नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों के अनुसार, फैक्टरी में फायर सुरक्षा के कोई पर्याप्त उपकरण मौजूद नहीं थे। यही कारण रहा कि आग तेजी से फैल गई और प्रारंभिक स्तर पर इसे नियंत्रित नहीं किया जा सका। फैक्टरी के सुरक्षा गार्ड रमेश ने बताया कि यहां प्लास्टिक का दाना तैयार किया जाता
है और उससे टब, बाल्टी व मग्गे जैसी घरेलू वस्तुएं बनाई जाती हैं। रमेश के मुताबिक, आग लगने के समय फैक्टरी के अंदर कोई मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई है।
जिला प्रशासन ने फैक्टरी की फायर एनओसी और सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्टरियां बिना उचित फायर एनओसी के ही संचालित हो रही हैं। रनिया थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है। इसके बाद आग लगने के सही कारण एवं नुकसान की सही जानकारी हाे सकेगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी



