जींद : मिड-डे मील सामग्री की आपूर्ति करेगा हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन

जींद, 9 नवंबर (हि.स.)। जिले के राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन में उपयोग होने वाली सभी सामग्री की आपूर्ति हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है।

नई व्यवस्था के तहत स्कूलों को अब स्थानीय स्तर पर सामग्री खरीदने की आवश्यकता नही होगी।

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज की ओर से विद्यालयों में भेजी जाने वाली सामग्री में अनाज, दालें, तेल, मसाले, नमक और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल की गई हैं।

सभी वस्तुओं की राज्य स्तर पर गुणवत्ता जांच और अनुमोदन के बाद ही आपूर्ति की जाएगी ताकि बच्चों को मिलने वाला भोजन मानक गुणवत्ता के अनुरूप हो। पहले कई बार विद्यालयों की ओर से स्थानीय स्तर पर खरीदी गई सामग्री को गुणवत्ता को लेकर शिकायतें आती थी। जिससे भोजन की पौष्टिकता और स्वाद प्रभावित होता था।

अब यह व्यवस्था न केवल इन समस्याओं को समाप्त करेगी बल्कि सभी स्कूलों में एक समान मानक और पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेगी।

इस नई प्रणाली से बच्चों को ताजाए संतुलित और स्वच्छ भोजन प्राप्त होगा जो उनके स्वास्थ्य, शारीरिक विकास और एकाग्रता के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।

मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के बीच एक वर्ष का समझौता हुआ

इस संबंध में मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज के बीच एक वर्ष का समझौता किया गया है जो छह अगस्त 2026 तक लागू रहेगा। शिक्षा विभाग के अनुसार इस कदम से विद्यार्थियों को संतुलित पोषण युक्त भोजन मिल सकेगा। जिससे उनके स्वास्थ्य, शारीरिक विकास और एकाग्रता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जिले में पहली से आठवीं कक्षा में 63753 विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया जाता है।

इसमें बाल वाटिका में 4670, पहली कक्षा में 5644, दूसरी कक्षा में 5094, तीसरी कक्षा में 5085, चौथी कक्षा में 7289, पांचवीं कक्षा में 8421, छठी कक्षा में 8886, सातवीं कक्षा में 9107 और आठवीं कक्षा में 9557 विद्यार्थी हैं।

रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग के अनुसार इस कदम से विद्यार्थियों को संतुलित पोषण युक्त भोजन मिल सकेगा। अब मध्याह्न भोजन में उपयोग होने वाली सभी सामग्री की आपूर्ति हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर