हिंदू कालेज मुरादाबाद के दो छात्रों समेत रूहेलखंड विश्वविद्यालय के 4 छात्र आरडी परेड के लिए चयनित

मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (हि.स.)। हिंदू कालेज मुरादाबाद में एनसीसी कैप्टन डॉ. राजीव चौहान ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि हिंदू कालेज के दो छात्रों के साथ एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुल 4 छात्र दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली राजपथ परेड के लिए चयनित हुए हैं।

कैप्टन डॉ. राजीव चौहान ने आगे बताया राजपथ परेड के लिए रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से सम्बद्ध हिंदू कॉलेज मुरादाबाद के छात्र अमन द्विवेदी व मधुप सिंह, बदलू हसन मेमोरियल डिग्री कॉलेज अमरोहा के बलविंदर सिंह व बरेली कॉलेज बरेली के युवांशु शुक्ला का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि यह सभी चयनित 9 दिसंबर से 10 फरवरी 2025 तक नोएडा में आयोजित होने वाले शिविर में शामिल हो गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर