गड़बड़ा धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने किए मां शीतला के दर्शन

मीरजापुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। हलिया क्षेत्र स्थित विंध्य-कैमूर की आंचलिक पर्वत श्रंखलाओं के बीच बसे प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में सोमवार को आयोजित गवयी मेले में आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। भोर की मंगला आरती से लेकर देर शाम तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला देवी के दरबार में हाजिरी लगाई।

सेवटी नदी में स्नान करने के बाद श्रद्धालु नारियल, चुनरी, माला-प्रसाद और हलवा-पूड़ी लेकर जयकारों के साथ कतारबद्ध होकर दर्शन को पहुंचे। बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली सहित प्रयागराज, सोनभद्र, भदोही, वाराणसी और आसपास के जिलों से भी दिनभर भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा।

मेला क्षेत्र में माला-प्रसाद और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही। बच्चों ने झूले और सर्कस का मजा लिया, वहीं दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मेले की प्रसिद्ध बांस की टोकरी, लकड़ी की मथानी और लाई-ढूंढे की खरीदारी की।

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गड़बड़ा हनुमान मंदिर, सेमरा रोड और अमदह मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था संभालने में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, मेला प्रभारी श्याम लाल, लालगंज इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह, ड्रमंडगंज थाना प्रभारी ब्रह्मदीन पांडेय, संतनगर एसओ राजेश कुमार सहित चुनार, अहरौरा, जिगना, मड़िहान व अन्य थानों के पुलिसबल लगे रहे। कुल 88 उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, महिला पुलिस बल के साथ डेढ़ सेक्शन पीएसी तैनात रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर