उगते सूर्य को अर्घ्य देने तालाब में उतरे युवक की डूबने से मौत
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
- मातम में बदली छठ पूजा की खुशी
मीरजापुर, 08 नवम्बर (हि.स.)। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी माफी गांव में छठ पर्व के बीच मातम पसर गया। शुक्रवार को छठ घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
कलवारी माफी गांव निवासी कृणानंद गोस्वामी (35) पुत्र रामकेश्वर गोस्वामी शुक्रवार की सुबह परिवार के साथ तालाब पर छठ पर्व मनाने गया था और अर्घ्य देने के लिए पानी में उतरा। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तालाब पर मौजूद लोगों की सहायता से काफी देर बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडिहान ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
प्रभारी निरीक्षक मडिहान प्रदीप ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा