बांदा में 10 दिवसीय विशाल पुस्तक मेले का शुभारंभ

बांदा,09 नवंबर (हि.स.)। बांदा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार बांदा द्वारा शनिवार को शास्त्री नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर 10 दिवसीय विशाल पुस्तक मेले का शुभारंभ किया गया। यह मेला 9 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन पद्मश्री उमाशंकर पांडे और बांदा के मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने गायत्री मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने आचार्य श्रीराम शर्मा और वंदनीया माताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया।

उद्घाटन अवसर पर पद्मश्री उमाशंकर पांडे ने कहा कि गायत्री परिवार द्वारा आचार्य श्रीराम शर्मा की पुस्तकों का मेला आयोजित करना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने इसे ज्ञान गंगा का महाकुंभ करार देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति इसमें गोते लगाना चाहता है, तो आचार्य श्रीराम शर्मा की पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें।

उमाशंकर पांडे ने कहा कि ये पुस्तकें केवल किताबें नहीं हैं, बल्कि जीवन के मार्ग को प्रशस्त करने वाली ज्ञान की राह हैं। उन्होंने आचार्य श्रीराम शर्मा की रचनाओं की सराहना करते हुए कहा कि भगवान ने उन्हें 'सरस्वती पुत्र' के रूप में भेजा था, जिन्होंने 3200 से अधिक पुस्तकों का सृजन किया। इन पुस्तकों में ज्ञान का असीम भंडार है, जिससे शिक्षक और विद्यार्थी लाभान्वित हो सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे गायत्री परिवार के विभिन्न कार्यों से परिचित हैं और सामूहिक विवाह में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा की पुस्तकों में बुराई के मार्गों को छोड़कर अच्छाई की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी गई है। उन्होंने आचार्य श्रीराम शर्मा को आलौकिक ज्ञान का धनी बताते हुए सभी लोगों से इन पुस्तकों का अध्ययन करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में रामसेवक शिवहरे, रमाशंकर द्विवेदी, जोन प्रभारी शांतिकुंज प्रतिनिधि, मथुरा के प्रतिनिधि श्री राम मुरारी गुप्ता, रामचंद्र गुप्त, रवि शंकर दोसर, और श्याम जी निगम सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही अभिषेक सिंह, निखिल सक्सेना, व्यापार मंडल के नेता मनोज जैन, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, दिनेश गुप्ता, प्रीति गुप्ता, धनंजय सिंह, योग गुरु प्रकाश साहू, और राम शरण शास्त्री सहित गायत्री परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

मेले के उद्घाटन के बाद विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और अन्य आगंतुकों ने आचार्य श्रीराम शर्मा की पुस्तकों का अवलोकन किया और कई विद्यार्थियों ने पुस्तकों की खरीदारी की। यह पुस्तक मेला प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा, जिसमें विभिन्न वर्गों के लोग आचार्य श्रीराम शर्मा की पुस्तकों के ज्ञान का लाभ ले सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

   

सम्बंधित खबर