गोपालपुरा बाईपास से महेश नगर को जाने वाली 60 फीट रोड सीमा को कराया अतिक्रमण मुक्त
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को जोन-09 में जगतपुरा निलय कुंज में करीब 50 करोड़ रुपए की बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जगतपुरा, निलय कुंज चौराहा पर रोड सीमा को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-5 में नगर निगम, यातायात पुलिस के साथ सामूहिक अभियान के तहत गोपालपुरा बाइपास से महेश नगर को जाने वाली 60 फीट रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-12 में निजी खातेदारी की करीब 10 बीघा भूमि पर 2 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णत: ध्वस्त किया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-9 में स्थित जगतपुरा, निलय कुज में करीब 1000 मीटर बेशकीमती सरकारी भूमि पर बनाए गए सीमेन्ट के पिल्लर, बाउण्ड्रीवाल कोठरियां व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जगतपुरा, निलय कुंज चौराहा में रोड सीमा पर करीब 25 स्थानों पर बास-तम्बू, तिरपाल, झुग्गी-झोपडी, थडियां-ठेले, होर्डिंग, साइन बोर्ड इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। जोन-5 में स्थित गोपालपुरा बाइपास से महेश नगर को जाने वाली 60 फीट रोड सीमा पर दोनों तरफ करीब 2 किमी एरिया तक अस्थाई अतिक्रमण कर करीब 100 स्थानों पर अत्यधिक लम्बाई में बनाए गए चबूतरे, सीढिय़ां, बाउण्ड्रीवाल, लोहे के एंगल, टीनशेड, लगाए गए बांस-तम्बू, तिरपाल, झुग्गी-झोपडियां, थडियां, ठेलें, होर्डिंग, साइन बोर्ड, अन्य सामान डालकर किए गए अतिक्रमण हटाए गए । जोन-12 में अवस्थित कालवाड़ रोड ग्राम गजाधरपुरा में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और कालवाड़ रोड ग्राम चक बांसडी में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



