लेखपाल व कानूनगो पर जमीन की पैमाइश के नाम 20 हजार रुपये लेने का आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार

फतेहपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। जिले में सोमवार को एक पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को शिकायतीपत्र देते हुए आरोप लगाया कि जमीन के पैमाइश के लिए लेखपाल व कानूनगो ने 20 हजार रुपये लेने के बाद भी जमीन की पैमाईश नहीं कर रहे हैं। दोनों आरोपी कर्मचारियों ने एक सादे कागज में हस्ताक्षर करा लिया और अब पैमाइश करने से मना कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है।

कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची असोथर थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा मजरे धरमपुर सातो गांव की निवासी पीड़ित महिला श्रीमती पत्नी रामभवन ने जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मेरे ससुर रामधनी की मौत बाद उनके नाम जमीन पर पुत्रगण शिव भजन, राम भवन के नाम वरासत के तौर पर नाम दर्ज किया गया है।

पीड़ित महिला ने बताया कि जमीन के पैमाइश के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया और 20 नवंबर को एसडीएम सदर के द्वारा जमीन की पैमाइश के लिए पुलिस बल, लेखपाल व कानूनगो को मौके पर जाकर पैमाईश करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद 28 नवंबर के दिन शाम लेखपाल व कानूनगो मेरे घर पहुंचे। लेखपाल व कानूनगो ने मुझसे नकद 20 हजार रुपए लेकर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने के बाद अब पैमाइश करने से इनकार कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

   

सम्बंधित खबर