

कठुआ 28 मई । एसएसप कठुआ की देखरेख में कठुआ पुलिस ने पुलिस चैकी हटली के अधिकार क्षेत्र में 50 क्वार्टर जेके स्पेशल व्हिस्की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चैकी हटली के प्रभारी पीएसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में पुलिस चैकी हटली की एक पुलिस पार्टी ने अपने अधिकार क्षेत्र में लगाए गए नाके के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके कब्जे से अवैध शराब के 50 क्वार्टर जेके स्पेशल व्हिस्की बरामद की गई। उक्त व्यक्ति की पहचान दविंदर कुमार पुत्र फकीर चंद निवासी वार्ड नंबर 14 नाग नगर कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में कठुआ पुलिस स्टेशन में धारा 48(ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि आगे की जांच जारी है।
---------------