51.06 ग्राम हेरोइन के साथ 02 नशा तस्कर गिरफ्तार

02 drug smugglers arrested with 51.06 grams of heroin


कठुआ 17 जून । नशा तस्करों के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ की निगरानी में पुलिस चाैकी नगरी के फलोट क्षेत्र में लगभग 51.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसे नशीले पदार्थ बरामद के साथ दो नश तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार एक विश्वसनीय इनपुट पर कार्यवाई करते हुए इंचार्ज पुलिस पोस्ट नगरी पीएसआई शुभम शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने फलोट क्षेत्र में एक विशेष नाके के दौरान दो व्यक्तियों को जांच के लिए रोका जोकि एक्सप्रेसवे के पास से पंजाब से कठुआ फलोट की ओर जा रहे थे। जांच के दौरान उनके कब्जे से 51.06 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। बरामद प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर लिया गया और आरोपियों को मौके पर ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया। तस्करों की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र सरमुखी सिंह और दूसरा नाबालिग निवासी बाथल भाईके तहसील तरनतारन जिला पंजाब के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन कठुआ में एफआईआर 304/2025 यू/एस 8/21/22/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

   

सम्बंधित खबर