बनी सड़क हादसा में 02 की मौत 06 घायल एक रेफर
- Neha Gupta
- Jun 02, 2025


कठुआ/बनी 02 जून । जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बनी के सिती से चलां की ओर जा रही एक महिंद्रा पिकअप अचानक बैकन के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बनी अस्पताल लाया गया जबकि एक घायल को जीएमसी कठुआ रेफर कर दिया गया।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसडीएम बनी संदीप शर्मा ने बताया कि बनी के सिती से चलां की ओर जा रही एक महिंद्रा पिकअप अचानक बैकन के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें आठ लोग के साथ कुछ माल मवेछी भी सवार थे। जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि 5 लोगों का बनी अस्पताल में उपचार जारी हैं।
एक घायल की स्थिति बिगड़ते देख बेहतर इलाज के लिए उसे जीएमसी कठुआ के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल मवेछियों के उपचार के लिए पशु चिकित्सालय से टीम को रवाना कर दिए गया है।
एसडीएम ने बताया कि बनी क्षेत्र में रोड की स्थिति अच्छी है लेकिन कुछ जगहों पर सड़कें खराब है, इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए जाएंगे ताकि ऐसी खराब सड़कों को चिन्हित करके उनकी जल्द से जल्द मरम्मत की जाए। इसी प्रकार उन्होंने यातायात विभाग को भी निर्देश जारी किए हैं कि जो भी लोग यातायात का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण ओवरलोडिंग है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
I
---------------