पलवल को हरा-भरा व सुंदर बनाने के लिए लगाए जाएंगे एक हजार पौधे:गौरव गौतम 

शहर को हरा-भरा व सुंदर बनाने के लिए लगाए जाएंगे

पलवल, 11 नवंबर (हि.स.)। शहर पलवल के सेक्टर-2 में एक विशेष कार्यक्रम में प्रदेश के युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को एक व्यापक पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पलवल शहर को सुंदर, स्वच्छ और सुदृढ बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में करीब एक हजार पाम के पौधे लगाए जाएंगे। इस अभियान का लक्ष्य आगामी समय में हजारों पौधे लगाने का है, जो पर्यावरण को सुदृढ़ बनाने और हरियाली बढ़ाने में सहायक होगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि शहरी की सुंदरता को बढाने के लिए लगाए जा रहे इन सभी पौधों को रोपने से लेकर उनका संरक्षण करने तक के कार्य में सभी शहरवासी अपनी-अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भावी पीढिय़ों को स्वच्छ एवं हरित वातावरण प्रदान करने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए।

इस कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी तथा जिला वन अधिकारी नरेश कुमार, रेंज वन अधिकारी अमरदीप यादव ने भी पौधारोपण किया। उन्होंने इस अभियान में सभी नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपील की और कहा कि सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास करेगी ताकि शहर को हरा-भरा सुंदर बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर